जापान में होगा भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण, भारतवंशियों ने भूमि पूजन कर रखी श्री राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला
हिंदू समाज के आराध्य देव श्री राम भगवान के भव्य मंदिर निर्माण की कवायद जहां उत्तर प्रदेश अयोध्या में चल रही है। वहीं भारत के अलावा भी राम भक्तों के द्वारा विदेश में भी श्री राम भगवान के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया। ताकि करोड़ों हिंदुओं की आस्था के पूरक श्री राम भगवान के भव्य नंदे का निर्माण जापान में कराया जा सके।
जापान में श्री राम मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण बाबत उधम सिंह नगर दुग्ध सहकारी संघ के प्रशासक तिलक राज गंभीर द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि जापान में बीते 18 दिसंबर को उनके भाई राजेश गंभीर , गुलाब गंभीर व बेटे रॉबिन गंभीर सहित अन्य भारतवंशियों के द्वारा भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन किया गया।जापान में श्री राम मंदिर निर्माण की कवायद को लेकर रॉबिन गंभीर का अहम योगदान रहा है।जिसके फलस्वरूप मंदिर निर्माण हेतु ट्रस्ट के माध्यम से मंदिर भूमि पूजन संपन्न हो पाया है।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट जापान के द्वारा पुजारी अनूप पांडे द्वारा विधिवत पूजा अर्चना हवन यज्ञ कर श्री राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की आधार शिला को रखा गया।भूमि पूजन के दौरान पूजा अर्चना व भजन कीर्तन कर राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी को उत्तराखंड सहित भारत के विभिन्न हिस्सों से जापान में निवासरत हिंदू समाज के लोगो ने साझा किया।