जय श्री राम हर हर महादेव 



जापान के हिंदू स्वंम सेवक संघ द्वारा टोक्यो में दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया जो की बहुत बहुत सराहनीय प्रयास है हिंदू समाज को परदेस में एकजुट बनाए रखने के लिए, जापान में HSS एवम् श्री राम मंदिर बंदों ट्रस्ट इबाराकी द्वारा किए जा रहे धार्मिक सामाजिक कार्य एक नए भविष्य की रूपरेखा तय करते प्रतीत हो रहे है जो की सनातन हिन्दू संस्कृति के पुनरुत्थान में मील का पत्थर साबित होंगे।
HSS द्वारा श्री राम मंदिर बंदों ट्रस्ट को सम्मानित किया जाना उसी की एक कड़ी है जिसके लिए HSS और उनके सभी सम्मानित सदस्यों को साधुवाद। इसी तरह साथ मिलकर उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहे यही ईश्वर से कामना है जिससे सनातन धर्म के मूल वसुधैव कुटुंबकम् को साकार किया जा सके।
हर हर महादेव जय जय श्री राम 




