2 जुलाई के श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा एवं श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में सनातन भाइयों और बहनों ने दिखा दिया कि सनातन धर्म में कितनी शक्ति है पुरी बंदों सिटी में गूंजे जय श्री राम और जय श्री जगन्नाथ के नारे पुरी हिंदू रीति रिवाजों के साथ हमारे पंडित श्रेष्ठ श्री मुनीन्द्र कुमार पांडा जी और पंडित श्री अनूप पांडेय जी ने श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा और जगन्नाथ यात्रा का उद्घाटन किया
श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में चीफ गेस्ट रहे भारतीय दूतावास के राजदूत माननीय श्री सिबी जॉर्ज जी और उत्तराखंड कार्यकारिणी सदस्य एवं अध्यक्ष दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड उधम सिंह नगर श्री तिलक राज गंभीर जी , सकाइमाची के अधीक्षक माननीय श्री ओशिदा नोबुओ जी , आईसीआईजे के अध्यक्ष श्री जगमोहन चंद्रानी जी और एडमिनिस्ट्रेटिव लॉयर श्रीमती काओरू औंडा जी।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट जापान और श्री जगन्नाथ सोसाइटी जापान आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करती हैं.
जय श्री राम ।जय जगन्नाथ। जय सनातन 




